पंचायत उपचुनाव के 605 पदों पर वोटिंग जारी, सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह टाइट


Edited By : Darsh
Thursday, May 25, 2023 at 11:42:00 AM GMT+05:30बिहार के 593 पंचायतों में 605 पदों पर उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. सुबह-सुबह मतदाताओं की लंबी कतार वोटिंग बूथ पर लगी हुई है. इस दौरान मतदाताओं में काफी जोश भी देखने के लिए मिल रहा है. बता दें कि, चुनावी मैदान में 1961 प्रत्याशी अपने भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं, जिन भी पदों पर वोटिंग होनी हैं उनमें जिला परिषद सदस्य के सात, पंचायत समिति सदस्य के 41, मुखिया के 48 ग्राम कचहरी सरपंच के 52, ग्राम पंचायत सदस्य के 316 और ग्राम कचहरी पंच के 141 पद शामिल हैं.
बता दें कि, 300 प्रखंडों में चुनाव अभी जारी है. सभी पदों के लिए अलग-अलग EVM में मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाएंगे. वहीं, 27 मई को संबंधित प्रखंड मुख्यालयों पर मतगणना होगी. वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पंचायत उपचुनाव को लेकर कुल 3522 पद खाली थे. लेकिन, किसी कारण 14 पदों पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वोटिंग स्थगित कर दिया गया. ऐसे में वास्तविक पदों की संख्या 3508 है. जिसमें से 2083 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिसके बाद अब कुल 605 पद पर वोट डाले जा रहे हैं.
वहीं, आज शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकते हैं. वहीं, वोटिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर हर व्यवस्था कर दी गई है. साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. जिस पर मतदाता को अगर किसी तरह की परेशानी होती है तो उसे सूचित कर सके.