darsh news

विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल, 32 प्रतिशत उम्मीदवार दागी तो 50 प्रतिशत हैं....

विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल, 32 प्रतिशत उम्मीदवार दागी तो 50 प्रतिशत हैं....

Voting for the first phase of assembly elections tomorrow
विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल, 32 प्रतिशत उम्मीदवार दागी तो 50 प्रतिशत हैं....- फोटो : Darsh News

पटना: कल यानि शुक्रवार को राज्य के 18 जिलों में 121 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है। मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी प्रत्याशी अब बचे कुछ घंटों में लगातार जन संपर्क कर रहे हैं ताकि शुक्रवार को मतदाता उनके पक्ष में मतदान कर सकें। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में 73 प्रतिशत उम्मीदवार करोडपति हैं जबकि 423 प्रत्याशी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमे से दो प्रत्याशियों के विरुद्ध रेप से जुड़ा मामला भी दर्ज है।

कई बड़े चेहरे भी हैं मैदान में

पहले चरण के मतदान में बिहार के कई बड़े चेहरे की इज्जत भी दांव पर है। बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, भोजपुरी नायक और गायक खेसारी लाल यादव, प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिलि ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, बाहुबली अनंत सिंह समेत कई बड़े चेहरे भी मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला मतदाता कल करेंगे। 

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार

पहले चरण के मतदान के लिए कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें NDA की तरफ से जदयू के 57, भाजपा के 48, लोजपा(रा) के 13, उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो के 2 और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की हम के 1 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि महागठबंधन की तरफ से राजद के 72, कांग्रेस के 24, CPI ML के 14, VIP और CPI के 6-6 उम्मीदवार,  CPM के 3,  IP गुप्ता की IPP के दो प्रत्याशी मैदान में हैं। पहले चरण के मतदान में महागठबंधन के दलों के बीच 6 सीटों पर  फ्रेंडली फाइट भी हो रहा है।

यह भी पढ़ें    -    लालू के बेटे का दूध का टूटा नहीं और..., ओवैसी ने कहा 'तेजस्वी की उम्र और जुबान दोनों ही कच्ची...'

32 प्रतिशत उम्मीदवार दागी

विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमे से 423 उम्मीदवार यानि 32 प्रतिशत प्रत्याशी दागी हैं। इनमे से 354 के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें ३३ के विरुद्ध हत्या, 86 पर हत्या का प्रयास, 42 पर महिलाओं के विरुद्ध अपराध दर्ज हैं जबकि दो के ऊपर रेप का भी मामला दर्ज है। इनमे सबसे अधिक CPI ML के 93 प्रतिशत उम्मीदवार दागी हैं जबकि राजद के 76 प्रतिशत, भाजपा के 65 प्रतिशत।

शिक्षा का स्तर

1314 उम्मीदवारों में से 651 उम्मीदवार ग्रेजुएट या इससे बड़ा डिग्री होल्डर हैं। इसके साथ ही 17 उमीदवारों के पास कानून की डिग्री, 12 के पास इंजीनियरिंग, 12 के पास MBBS, 3 के पास MBA, दो के पास MPhil की डिग्री है। वहीं 519 उम्मीदवार ने केवल 5वीं से 12वीं तक की पढाई की है जबकि 105 सिर्फ साक्षर हैं तो 8 निरक्षर।

यह भी पढ़ें    -    मतदान से एक दिन पहले रीतलाल यादव की बेटी ने की भावुक अपील, जेल से चुनाव लड़ रहे हैं राजद प्रत्याशी...

पहले चरण में कई बाहुबली भी हैं मैदान में

पहले चरण के मतदान में कई बाहुबली प्रत्याशी भी मैदान में हैं। इनमे से मोकामा सीट से जदयू की टिकट पर अनंत सिंह, एकमा सीट से जदयू की टिकट पर धूमल सिंह, जदयू की ही टिकट पर कुचायकोट सीट से अमरेन्द्र पांडेय मैदान में हैं जबकि रघुनाथपुर सीट से राजद की टिकट पर ओसामा शहाब, मोकामा से वीना देवी, मांझी से रंधीर सिंह और दानापुर से रीत लाल यादव मैदान में हैं जबकि लालगंज सीट से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला भी राजद की टिकट पर मैदान में हैं। 

11 मंत्री भी हैं मैदान में

पहले चरण के मतदान में बिहार के 11 मंत्री भी मैदान में हैं जिनमे से 8 भाजपा कोटा से तो 3 जदयू कोटा से मंत्री हैं। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंगल पांडेय, नितिन नबींन, राजू कुमार सिंह, सुरेंद्र मेहता, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार, मदन सहनी, महेश्वर हजारी और रत्नेश सदा के भाग्य का फैसला कल मतदाता करेंगे। 

इन जिलों में होना है मतदान

कल 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा जिसमें 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कल के मतदान के लिए कुल 45341 बूथ बनाये गए हैं जहाँ अब EVM के साथ मतदान कर्मी पहुँचने लगे हैं। पहले चरण में पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा जिला में मतदान होना है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।

यह भी पढ़ें    -    राजधानी पटना में मतदान से एक दिन पहले हथियारों का जखीरा बरामद, भारी मात्रा में नकद के साथ...


Scan and join

darsh news whats app qr