दूसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू, पुराने रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद
दूसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू, पुराने रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद
दूसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू, पुराने रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद- फोटो : Darsh News
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। मतदान शुरू होने के साथ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का हुजूम उमड़ने लगा और लोग काफी जोश के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग पहुंचने लगे और कतारबद्ध हो कर मतदान कर रहे हैं।
बता दें कि 20 जिलों के 122 विधानसभा सीट पर आज मतदान होना है जिसमें 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। मतदान के लिए 45 हजार 399 मतदान केंद्रों पर 3.70 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगें। बता दें कि पहले चरण में भी बिहार में रिकॉर्ड वोटिंग हुई और पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए। माना जा रहा है कि दूसरे चरण में भी लोग बढ़चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं