पहले चरण से भी अधिक वोटिंग हो रहा दूसरे चरण के मतदान में, दोपहर एक बजे तक में...
पहले चरण से भी अधिक वोटिंग हो रहा दूसरे चरण के मतदान में, दोपहर एक बजे तक में...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी रिकॉर्ड वोटिंग की उम्मीद जताई जा रही है। दोपहर एक बजे तक में 47.62 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मंगलवार की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होते ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। महिला और पुरुषों की संख्या लगातार बूथ पर बढ़ते ही जा रही है।
यह भी पढ़ें - दूसरे चरण के मतदान के बीच CM नीतीश पहुंचे ललन सिंह आवास फिर JDU ऑफिस, बढ़ी गहमागहमी...
दूसरे चरण के मतदान में दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक मतदान किशनगंज जिले में 51.86 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि सबसे कम मधुबनी में 43.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके साथ ही अररिया में 46.87 प्रतिशत, अरवल में 47.11 प्रतिशत, औरंगाबाद में 49.45 प्रतिशत, बांका में 50.07 प्रतिशत, भागलपुर में 45.09 प्रतिशत, गया में 50.95 प्रतिशत, जहानाबाद में 46.07 प्रतिशत, जमुई में 50.91 प्रतिशत, कैमूर में 49.89 प्रतिशत, कटिहार में 48.50 प्रतिशत, नवादा में 43.45 प्रतिशत, पश्चिम चंपारण में 48.91 प्रतिशत, पूर्णिया में 49.63 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 48.01 प्रतिशत, रोहतास में 45.19 प्रतिशत, शिवहर में 48.23 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 45.28 प्रतिशत और सुपौल में 48.22 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बता दें कि पहले चरण के मतदान के दौरान दोपहर एक बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसमें सबसे अधिक गोपालगंज में 46.73 प्रतिशत मतदान हुआ था। बता दें कि पहले चरण के मतदान में बिहार में 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था।
यह भी पढ़ें - जहानाबाद और कैमूर में सुबह से वोट करने पहुंच रहे मतदाता, फर्स्ट टाइम वोटर्स में दुख रहा उत्साह