darsh news

मतदान संपन्न परिणाम का इंतजार, इससे पहले CM नीतीश पहुंचे मजार, मंदिर और गुरुद्वारा...

मतदान संपन्न परिणाम का इंतजार, इससे पहले CM नीतीश पहुंचे मजार, मंदिर और गुरुद्वारा...

Waiting for the voting results
मतदान संपन्न परिणाम का इंतजार, इससे पहले CM नीतीश पहुंचे मजार, मंदिर और गुरुद्वारा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दोनों चरणों का मतदान संपन्न हो गया और अब 14 को मतगणना के बाद परिणाम आएगा। मतदान समाप्ति के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास से निकल कर पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और फिर वहां से वे गुरुद्वारा भी गए। मुख्यमंत्री नीतीश ने हनुमान मंदिर और गुरुद्वारा में मत्था टेका और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ दोनों खास मंत्री अशोक चौधरी और विजय चौधरी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें     -    18 को शपथ ग्रहण करेंगे तेजस्वी, कहा 'हमलोग करेंगे क्लीन स्वीप और बनायेंगे नौकरी वाली सरकार..'

इसके साथ ही सीएम नीतीश पटना हाई कोर्ट के नजदीक हजरत साह जलाल शहीद की मजार पर पहुंच कर वहां चादर भी चढ़ाया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश हनुमान मंदिर में अपना हाथ जोड़े नजर आये जबकि मजार पहुंचने पर उन्होंने अपने सर पर हरा साफा भी बाँधा था। इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी भी नजर आये। बता दें कि विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हो गया है और 14 को परिणाम आएगा। मतदान के बाद अधिकतम एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल में NDA की जीत दिखाई जिसके बाद माना जा रहा है कि एक बार फिर नीतीश कुमार ही बिहार की सत्ता का कमान संभालेंगे।

यह भी पढ़ें     -    बिहार के लोगों ने कर दिया साबित क्या चाहती है, विजय सिन्हा ने कहा डपोरशंखी घोषणाओं के चक्कर में...


Scan and join

darsh news whats app qr