darsh news

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 कुख्यात अपराधियों पर 25 हजार रुपये का इनाम, जानिए पूरी लिस्ट

wanted vriminal par police ki kaarwayi 2500 inaam ghoshit

पटना: पटना जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय 10 कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने उनके खिलाफ इनाम घोषित किया है। यह घोषणा IG केन्द्रीय क्षेत्र पटना, जितेंद्र राणा ने की है, SSP कार्तिके शर्मा के अनुरोध पर। इन सभी अपराधियों पर प्रत्येक के लिए 25,000 रुपये का नकद इनाम रखा गया है।

सूचना के अनुसार, इन अपराधियों का अपराधिक इतिहास लंबा और गंभीर है। सूची में शामिल अपराधियों और उनके संबंधित थाने/मामले इस प्रकार हैं:

1. राजेश कुमार उर्फ राजेश सिंह – मोकामा थाना

2. सुजीत कुमार उर्फ सुजीत मंडल – खिड़ीमोड़ थाना

3. अरविन्द महतो उर्फ भगत जी – बाढ़ थाना

4. संजय कुमार उर्फ संतोष कुमार उर्फ संतोष डॉन – खुशरूपुर थाना

5. सुजीत कुमार उर्फ बुखार – फतुहाँ थाना

6. अविनाश कुमार – सालिमपुर थाना

7. बिरू राय – बख्तियारपुर थाना

8. राजा नट – परसा बाजार थाना

9. रविन्द्र गोप – खुशरूपुर थाना

10. सहबाज आलम उर्फ परवेज – हवाई अड्डा थाना

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इन अपराधियों के बारे में कोई जानकारी हो तो वह तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर सूचित करें। इन अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।

SSP कार्तिके शर्मा ने कहा कि इन अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। इनके द्वारा किए गए अपराधों में चोरी, मारपीट, धमकी और अन्य गंभीर अपराधिक घटनाएँ शामिल हैं। पुलिस का यह कदम अपराधियों पर नकेल कसने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट। 


Scan and join

darsh news whats app qr