darsh news

हम मुसलमान को मतदाता नहीं मानते बल्कि..., दरभंगा में अश्विनी चौबे ने कहा 'सब करें तीन बच्चे...'

हम मुसलमान को मतदाता नहीं मानते बल्कि..., दरभंगा में अश्विनी चौबे ने कहा 'सब करें तीन बच्चे...'

We don't consider Muslims as voters
हम मुसलमान को मतदाता नहीं मानते बल्कि..., दरभंगा में अश्विनी चौबे ने कहा 'सब करें तीन बच्चे...'- फोटो : Darsh News

दरभंगा: बिहार विधानसभा को चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर नेता लगातार प्रचार और जनसंपर्क में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे दरभंगा पहुंचे थे। दरभंगा में लोगों से बात करते हुए उन्होंने बड़ा बयान दिया। अश्विनी चौबे ने कहा कि आपलोग इस बार दस के दस सीट NDA को दीजिये, अगला उप मुख्यमंत्री आपके मिथिला क्षेत्र से होगा।

मतदाता नहीं भाग्यविधाता

लोगों से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि महागठबंधन के लोग मुसलमानों को मतदाता समझते हैं जबकि हम उन्हें मतदाता नहीं समझते हैं बल्कि हम उन्हें भाग्य विधाता समझते हैं। हमारी सरकार ने जो भी योजनायें बनाती है वह सबको ध्यान में रख कर बनाती है। हमने जो सड़कें बनाई है उस पर क्या मुसलमान नहीं चलते हैं, या अन्य किसी योजनाओं का लाभ नहीं लेते हैं। इसलिए हम कहना चाहेंगे कि आपलोग एकजुट हो कर NDA को विजयी बनाइये, आपके विकास की गति और तेज हो जाएगी।

यह भी पढ़ें    -    मोकामा कांड में चुनाव आयोग ने की बड़ी कार्रवाई, नप गए बाढ़ के SDO और SDPO..., SP पर भी...

हिंदू भी करें तीन बच्चे

इस दौरान अश्विनी चौबे ने कहा कि हम तो हिंदू भाई से भी कहना चाहते हैं कि आपलोग दो नहीं बच्चे तीन बच्चे कीजिये, आप क्यों कम रहिएगा। यह देश सनातनियों का है, देश में 82 प्रतिशत सनातनी हैं इसलिए सभी हिंदू भाई भी अब दो से तीन बच्चे कीजिये। आप के भी तीन बच्चे होंगे, वे लोग भी तीन बच्चे करेंगे। उनके अगर अधिक बच्चे होंगे तो उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें    -    बिहार में चुनाव आयोग ऐसे बढ़ाएगा वोटिंग प्रतिशत, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 30...


Scan and join

darsh news whats app qr