झारखंड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, राज्यभर में ऑरेंज अलर्ट जारी

अभी से एक हफ्ते में होली का त्योहार आने वाला हैं, जिसको लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है. लेकिन, इससे पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. दरअसल, मौसम विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट जार कर दिया है. राज्यभर में मौसम विभाग ने बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का आशंका जताया है.
इसके साथ ही बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी होने की अनुमान जताया गया है. इसको लेकर विभाग ने राज्यभर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन को बताया जा रहा है.
मौसम विभाग की माने तो, 19 मार्च को राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ हवाएं चल सकती है. हालांकि 20 मार्च के बाद मौसम में बदलाव संभव है. बारिश के बाद राज्य के तापमान में भी गिरावट हो सकती है जिससे थोड़ी ठंड का एहसास हो सकता है.