darsh news

राजधानी पटना समेत इन जिलों में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश के बाद मिली बड़ी राहत

Weather patterns changed in these districts including capita

पिछले दिनों से पड़ रही उमस वाली गर्मी के बाद आज राजधानी पटना में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. वहीं, सिर्फ पटना ही नहीं बल्कि बांका, भागलपुर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. अचानक से मौसम के करवट लेने के कारण लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. इसके साथ ही कुछ जिलों में बादल भी छाये रहे. बता दें कि, एक बार फिर से बिहार के उत्तर-पूर्वी हिस्से में मौसम बदलने वाला है. इस बीच 2 से 5 सितंबर के बीच बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है.     

मौसम विभाग की माने तो, मानसून की ट्रफ लाइन की पश्चिमी सीमा हिमालय की तलहटी में जबकि पूर्वी सीमा गोरखपुर, पटना, बांकुड़ा, दीघा होते हुए पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है. इसके साथ ही आने वाले 24 से 48 घंटे के दौरान बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. जिनमें दरभंगा, बेगूसराय, वैशाली, सीवान, गोपालगंज, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण के साथ-साथ अन्य जिले भी शामिल हैं. इसके साथ ही जिलों के तापमान में कमी होने के भी आसार हैं. 

बता दें कि, पिछले दिनों बारिश की कमी की वजह से जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई थी. तापमान करीब 34 से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं, अब आने वाले दिनों में तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है. इसके साथ ही बाढ़ का खतरा भी अब और गहराने लगा है. नदियों के जलस्तर में कुछ हद तक बारिश नहीं होने की वजह से कमी दर्ज की गई थी. लेकिन, अब खतरा और भी बढ़ने की आशंका है. हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारियां की जा रही है.   

Scan and join

darsh news whats app qr