darsh news

बिहार में बदलने वाला है मौसम का रुख, चढेगा पारा, बढेगी गर्मी

Weather trend is going to change in Bihar, mercury will rise

बिहार में जल्द ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है. जिसको लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की जा रही है. दरअसल, मौसम विभाग की माने तो, राजधानी पटना सहित राज्यभर के अधिकतम तापमान में आज से यानि कि शुक्रवार से बढोतरी होने वाली है. संभावना जताई गई है कि, आने वाले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढोतरी होने वाली है. जिसके कारण गर्मी बढेगी और इस दौरान लोगों को कड़कड़ाती धूप का भी सामना करना पड़ेगा.    

हल्की बारिश के भी आसार

इधर मौसम विभाग के अनुसार, 30 और 31 मार्च को प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम और 31 मार्च को प्रदेश के दक्षिण-मध्य भाग के कुछ शहरों में हल्की बारिश के आसार हैं. गुरुवार को राजधानी सहित 21 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट और 10 शहरों में वृद्धि दर्ज की गई, जबकि राज्य का सबसे गर्म जिला 37.1 डिग्री सेल्सियस के साथ नवादा रहा. इसके साथ ही मौसम विभाग की माने तो, पटना का 0.4, पुपरी का 1.2, मधुबनी का 1.2, सुपौल का 0.2, फारबिसगंज का 5, जीरादेई का 0.2, मुजफ्फरपुर का 0.6, दरभंगा का 1.4, पूर्णिया का 1.5, छपरा का 1.4, वैशाली का 0.8, अगवानपुर का 0.4, भोजपुर का 0.7, बेगूसराय और खगड़िया का 0.8, कटिहार का 1.1, भागलपुर का 0.7 और शेखपुरा का 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा गिरा.

कैसा रहा राजधानी पटना का तापमान

इसके अलावे बात कर लें राजधानी पटना की तो, गुरुवार को पटना के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई. राजधानी के अधिकतम तापमान 0.4 और न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई. साथ ही पटना का अधिकतम तापमान 33.1 और न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. तो कुल मिलाकर देखा जाए तो राज्य में गर्मी का पारा अभी चढना शुरु ही हुआ है. आने वाले दिनों में अभी लोगों को और भी तपिश भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी.

Scan and join

darsh news whats app qr