यूपी बिहार में होती है बारिश तो कोलकाता में हो जाता है जलजमाव, पश्चिम बंगाल की सीएम ने दिया अजीब बयान...
यूपी बिहार में होती है बारिश तो कोलकाता में हो जाता है जलजमाव, पश्चिम बंगाल की सीएम ने दिया अजीब बयान...

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सोमवार देर रात हुई मुसलाधार बारिश के कारण जलजमाव को लेकर ममता बनर्जी की सरकार ने बुधवार और गुरुवार तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। सरकार ने विभिन्न ऑफिस में काम करने वाले लोगों को भी कहा है कि जरुरी नहीं है कि आप काम पर आयें। कोलकाता में भारी बारिश के बाद जलजमाव को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूपी बिहार को जिम्मेदार ठहरा दिया है। उन्होंने कहा कि मैं जलजमाव की स्थिति को देखते हुए मेयर, मुख्य सचिव और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष फरक्का बराज में सफाई ठीक से नहीं हुई है इसलिए जब भी बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मुंबई, दिल्ली समेत अन्य जगहों पर बारिश होती है तो फिर यहां जलजमाव हो जाता है। इस बार बारिश थोड़ी असामान्य हुई है।
यह भी पढ़ें - तो इसलिए CM नीतीश के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए बनाया गया हेलिपैड, फिर तो...
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि फरक्का बराज की सफाई ठीक से नहीं हुई है इसलिए बिहार और उत्तर प्रदेश में हुई बारिश की वजह से यहां जलजमाव हो गया। मैंने ऐसी बारिश पहले कभी नहीं देखी। बारिश की वजह से कई जगहों पर बिजली के झटके से 7-8 लोगों की जान चली गई इसके लिए मैं मर्माहत हूं। मैं चाहूंगी कि बिजली कंपनी पीड़ित परिवार के लोगों को नौकरी दे। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी की ओर इशारा करते हुए कहा कि अभी और बारिश होगी और जलभराव होगा। महालया से गंगा नदी में ज्वार आ रहा है। हम पानी कहां से निकालेंगे? पानी के जाने के लिए कोई जगह नहीं है, इसे फिर से गंगा में ही जाना होगा। हम इस पानी को कहां भेजेंगे, यह बिहार और यूपी के पानी से भरा है। बता दें कि सोमवार आधी रात के बाद शुरू हुई बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं और शहर में कई घरों और आवासीय परिसरों में पानी घुस गया। कोलकाता में जलजमाव के कारण अलग-अलग स्थानों पर करंट लगने से सात लोगों की मौत हो गईं।
यह भी पढ़ें - मंत्री अशोक चौधरी ने PK को भेजा 100 करोड़ का नोटिस, कहा माफ़ी मांगें या...