पवन सिंह से मिलने गई पत्नी ज्योति तो पहुंच गई पुलिस, सोशल मीडिया पर लाइव आ कर रोते हुए कहा 'जो पत्नी का...'
पवन सिंह से मिलने गई पत्नी ज्योति तो पहुंच गई पुलिस, सोशल मीडिया पर लाइव आ कर रोते हुए कहा 'जो पत्नी का...'

लखनऊ: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद एक बार फिर से सामने आने लगा है। रविवार को पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने घर जाने पर पुलिस बुलाने का आरोप लगाया और कहा कि अगर अब मेरे साथ इंसाफ नहीं हुआ तो मैं इसी घर में आत्महत्या कर लूंगी। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम लाइव आ कर रोते हुए कहा कि आज मैं लखनऊ स्थित आवास पर अपने पति एवं उनके परिवार से मिलने पहुंची थी लेकिन वहां पहुंचने के बाद मेरा स्वागत पुलिस ने किया।
पुलिस ने मुझसे अपने साथ थाने चलने की बात कही और अपने साथ के जाने लगे। वीडियो में ही ज्योति सिंह ने जब पुलिसकर्मियों से थाने ले जाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि आप बस थाने चल कर थाना प्रभारी से बात कर लीजिए और कोई कारण नहीं है। ज्योति सिंह ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के समय में मुझे बुला कर प्रचार करवाया और कुछ दिन बाद ही एक लड़की के साथ होटल चले गए जिसे कौन पत्नी बर्दाश्त करेगी।
वीडियो में एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने पुलिस कर्मियों से जब पूछा कि किस मामले में हमें थाना ले जा रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि आप दोनों लोगों के तरफ से केस चल रहा है इसलिए आप चल कर थाना में प्रभारी से बात कर लीजिए। वहीं इस दौरान ज्योति सिंह ने अपने वकील से बात करते हुए कहा कि मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यहां आई हूं, मैं कोई जबरदस्ती नहीं आई, अपने पति के घर आई हूं फिर भी मुझे बेइज्जत किया जा रहा है। SHO मुझे धमकी दे रहे हैं कि अगर नहीं आई तो फर्जी केस कर देंगे, मेरे पास रिकॉर्डिंग है।
इंस्टाग्राम लाइव के दौरान ज्योति सिंह ने अपने समर्थकों से हाथ जोड़ कर रोते हुए कहा कि आपलोगों ने कहा था कि आप घर जाइए देखते हैं कौन निकालता है। आज जब आई हूं तो मुझे अपने पति के द्वारा बेइज्जत किया जा रहा है। पुलिस मुझे लेने आई है। मैं अपने पति से बात करना चाहती हूं लेकिन वह बात नहीं कर रहे। आपलोग ऐसे आदमी को मौका देंगे जो अपनी पत्नी का नहीं हुआ तो सोच लीजिए यह आदमी समाज सेवा क्या करेगा। आपकी बहन बेटी कैसे सुरक्षित रहेगी।
वहीं मामले में पुलिस उपयुक्त निपुण अग्रवाल ने बताया कि पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है। ज्योति सिंह जब अपार्टमेंट पहुंचीं तो वहां के गार्ड ने उन्हें फ्लैट में जाने से रोक दिया था जिसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची थी। इसके बाद पवन सिंह के भाई बाहर निकले हैं और ज्योति सिंह अंदर फ्लैट में गई। बता दें कि शादी के बाद से ही पवन सिंह और ज्योति के बीच विवाद चल रहा है। इधर विधानसभा चुनाव को लेकर भी पवन सिंह के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही है। अभी हाल ही में उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।