जब सड़क पर पानी की तेज धारा में बहने लगा बाइक सवार,फिर..

Bettiah - पश्चिम चम्पारण जिला मे पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बनते जा रही है।इसके साथ ही नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र से गंडक नदी में 6 लाख 86 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इस वजह से पहाड़ी नदियां भी उफान पर है। वाल्मिकी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से होकर गुजरने वाली कई पहाड़ी नदियां विकराल रूप धारण कर चुकी हैं।
इस कारण बगहा - वाल्मीकीनगर मुख्य पथ पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है। जिससे वाल्मीकिनगर सहीत दर्जनो गांवो का जिला मुख्यालय व बगहा अनुमंडल से सम्पर्क टूट गया है । वही हरदिया चांति के पास शनिवार की सुबह एक बाइक सवार सड़क पर पानी की तेज धार में बहने लगा और वह बहकर बाइक समेत गड्ढे में चला गया. मौके पर मौजूद लोगों ने यदि समय रहते बाइक सवार को मदद नहीं की गई होती तो बडी घटना घट सकती थी।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट