darsh news

जब आधी रात को प्रेमिका से मिलने पंहुचा प्रेमी, फिर..

When the lover reached to meet his girlfriend at midnight,

AURANGABAD:- प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर पकड़ कर शादी कर दी. यह मामला औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड के दक्षिण उमगा पंचायत के मुंशी बीघा गांव का है.

यहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी युगल की शादी कर दी। ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पड़कने के बाद दोनों के परिवार वालों को बुलाया। दोनों परिवारों और प्रेमी युगल की रजामंदी से दोनों को गांव में पंचायत बिठाकर शादी करा दी गई। प्रेमी  दिलीप कुमार गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के करताही गांव का निवासी है। वही प्रेमिका चांदनी कुमारी मदनपुर थाना क्षेत्र के मुंशी बीघा गांव के निवासी रामचंद्र दास की पुत्री है। दोनों के बीच लगभग दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 

बताया जाता है कि रात को दिलीप अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था। इसकी भनक पड़ोस के लोगों को लग गई। ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू की। इसके बाद पंचायत बिठाकर दोनों प्रेमी युगल की शादी करा दी।

औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr