darsh news

सेल्फी लेने के चक्कर में गांधी सेतु से नीचे गंगा में गिरी पुलिस कांस्टेबल की अभ्यर्थी,फिर..

While taking a selfie, a police constable candidate fell int

Patna CIty -अभी के दौर में सेल्फी लेना जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन कभी कभी सेल्फी लेना जान पर बन आती है। एक ऐसा ही मामला राजधानी पटना से आया है, जहाँ महात्मा गांधी सेतु पर एक युवती सेल्फी लेने के चक्कर मे पुल से नीचे गंगा नदी में गिर गई, वही भद्र घाट पर तैनात SSB के जवानों ने दल बल के साथ युवती की जान बचा ली।आनन फानन में युवती को इलाज के लिए NMCH अस्पताल भेजा गया। 



बताया जाता है कि नालन्दा निवासी नीतू कुमारी नामक युवती पुलिस कांस्टेबल की प्रैक्टिकल को लेकर पटना आयी हुई थी और पटना के महात्मा गांधी सेतु पर सेल्फी लेने पहुँच गई। जिसके बाद वो गंगा नदी में गिर गई। उसके बाद वह डूबने लगी पर उसकी किस्मत अच्छी थी कि बगल में ही SSB की टीम मौजूद थे. इस टीम ने तुरंत ही लड़की का  रेस्क्यू करते हुए बचा लिया.


 पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr