darsh news

बिहार ले जायी जा रही शराब को रांची के टाटीसिल्वे रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने किया जब्त.....

Bihar Supplied Whisky Seized at Railway Station

राँची मण्डल मे आरपीएफ के मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर शराब के धरपकड़ के लिए लगातार अभियान जारी है उसी क्रम में टाटीसिल्वे स्टेशन पर आरपीएफ फ्लाइंग टीम तथा रांची पोस्ट का आरपीएफ स्टाफ ने एक संदिग्ध व्यक्ती को बड़े आकार के पिट्ठू बैग के साथ बैठा देखा। जब उससे भारी सामान के बारे में पूछा गया तो वो हड़बड़ा गया। संदेह होने पर उसके पिट्ठू बैग की जांच की गई तो ट्रॉली बैग में कुछ विविध शराब की 12 बोतलें, कीमत अनुमानित 8,400/- रुपये पाया गया। पूछने पर उसने अपना नाम अभिराज कुमार, उम्र 20 वर्ष पता-चुटिया, केसरी बागान, रांची बताया कि सभी शराब की बोतलें रांची से खरीदी थीं और ट्रेन से बिहार में ऊंची कीमत पर बेचने जा रहे थे। बाद मे तमाम शराब कि बोतलों को एएसआई पी आर प्रजापति ने उपलब्ध गवाह की उपस्थिति में मौके पर ही जब्त कर लिया और व्यक्ति सहित शराब कि बोतलों को आबकारी विभाग राँची को सुपुर्द किया गया।

Scan and join

darsh news whats app qr