Upendra Kushwaha की सभा में कुर्सी से उठकर कार्यकर्ता क्यों चिल्लाने लगे?

आज पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल की तरफ जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हजारों की तादाद में कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं रालोजद प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने मंच से भी लोगों को संबोधित कर ही रहे थे कि इतने में ही मंच के नीचे जो पार्टी के कार्यकर्ता बैठे थे वो खूब हंगामा करने लगे. मामला क्या था किसी को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जो लोग हंगामा कर रहे थे उनका कहना था की उन्हें मंच पर बोलने नहीं दिया गया है और इसकी वजह से वो नाराज हो गए.
दरअसल जो कार्यक्रम चल रहा था उसमें रालोजद के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल थे. एक एक कर सभी नेताओं को मंच से भाषण देना था लेकिन समय का अभाव होने के कारण कुछ लोग नहीं बोल पाए. जब उपेन्द्र कुशवाहा मंच पर बोल बोल रहे थे उसी बीच लोगों ने खूब हो-हल्ला किया.