पत्नी ने की पति की शिकायत और पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, हथियार भी हुआ बरामद...
पश्चिम चंपारण: बिहार में एक तरफ पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है तो दूसरी तरफ आमलोगों से भी इस अभियान में सहयोग की अपील कर रही है। इसी कड़ी में पश्चिम चंपारण से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने ही अपने पति की शिकायत कर हथियार के साथ गिरफ्तार करवा दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - ओडिशा और यूपी के दो युवक गया जी में हथियार के साथ गिरफ्तार, करने वाले थे बड़ा कांड...
मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी रमेश पासवान की पत्नी सुनीता देवी ने डायल 112 पर फोन कर अपने पति की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जब छानबीन की तो उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति आये दिन मारपीट करता है और वह अपने पास हथियार भी रखता है जिससे उसे जान को खतरा है। डर और घरेलू हिंसा से तंग आ कर महिला ने अपने पति की शिकायत पुलिस से कर दी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला ने खुद ही अपने पति की शिकायत डायल 112 पर की थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस आरोपी पति के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दी और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - इस मामले में बिहार दिल्ली- बंगलौर जैसे शहरों को जल्द ही देगा टक्कर, 22 कंपनियों ने दिए निवेश के प्रस्ताव....