darsh news

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच रद्द होने पर क्या वापस हो जायेंगे फैंस के पैसे ?

Will fans' money be refunded if the match between India and

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना था. लेकिन, यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और फैंस को नाराजगी हासिल हुई. बता दें कि, गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हुआ. फैंस ने 90 ओवर का खेल देखने के लिए टिकट लिया था. ऐसे में अब फैंस को उनके पैसे वापस किए जाएंगे. अगर 15 ओवर से ज्यादा का खेल होता तो फैंस को टिकट के पैसे वापस न दिया जाते, लेकिन 15 ओवर से कम का खेल होने की वजह से टिकट के पैसे वापस दिए जाएंगे. 

इधर, भारत और ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए अच्छी खबर है. एक हिंदी न्यूज वेबसाइट की माने तो, दूसरे दिन यानि कि रविवार को बारिश की संभावना बेहद कम है. मौसम का हाल बताने वाली वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को बारिश कि संभावना मात्र 8 प्रतिशत है, लेकिन पूरे दिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. फिर भी कई मौकों पर हल्की बारिश के कारण खेल रोके जाने की संभावना बनी रहेगी. तो वहीं, फैंस को अब कल होने वाले मैच का इंतजार है.

याद दिला दें कि, ब्रिसबेन में मैच से पूर्व भी बारिश होती रही थी, इसी कारण शायद उन्होंने गेंद में मूवमेंट की उम्मीद के चलते पहले बॉलिंग चुनी थी. दुर्भाग्यवश 13.2 ओवर के खेल के बाद भी भारतीय गेंदबाज लेंथ पर काबू नहीं रख पाए और एक भी विकेट नहीं लिया.

Scan and join

darsh news whats app qr