पवन सिंह के खिलाफ जन सुराज से चुनाव लड़ेंगी ज्योति? प्रशांत किशोर ने...
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच विवादों के बीच खबर आ रही है कि ज्योति सिंह आज प्रशांत किशोर से मुलाकात करेंगी. इस मामले में प्रशांत किशोर ने पहले तो कहा कि उन्हें पता ही नहीं है वहीं चुनाव लड़ाने के सवाल पर...

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के भाजपा में वापस होते ही उनकी पत्नी के साथ कलह शुरू हो गया है। पति पत्नी एक दूसरे के ऊपर आरोपों की झड़ी लगाये हुए हैं। इस कलह के बीच पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह पर चुनाव का टिकट दिलाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। शुक्रवार को खबर आई कि ज्योति सिंह प्रशांत किशोर से मिलने उनके कार्यालय शेखपुरा हाउस पहुंचने वाली हैं। इस संबंध में पत्रकारों ने जब प्रशांत किशोर से पूछा तो उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि वह आ रही हैं मुझे नहीं पता है। इससे पहले करीब दो से ढाई वर्ष पहले हमारी मुलाकात हुई थी और उस वक्त सिर्फ एक दूसरे से परिचय हुआ था इसके अलावा और कुछ बात नहीं हुई थी। आज भी मुझे आपलोगों से ही खबर मिल रही है कि वह मुझसे मिलने आ रही हैं। अगर वह आ रही हैं तो हम बात करेंगे।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी की हर घर नौकरी पर पप्पू यादव ने कह दिया 'सरकारी नौकरी नहीं...', आचार संहिता उल्लंघन केस पर कहा 'मैं...'
इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि उनके पारिवारिक मामलों के बारे में मैं कुछ भी नहीं बोलना चाहूँगा और उनकी क्या इक्षा है और क्या बात करना चाहती हैं वह मुझे पता नहीं है। अगर वह आती हैं और बातचीत होगी तो फिर हम बता देंगे लेकिन अभी कुछ नहीं कह सकते। इस दौरान मुलाकात के बाद ज्योति सिंह को विधानसभा चुनाव का टिकट देने के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जब हमारी इस तरह की कोई बात ही नहीं हुई है तो हम कैसे कह दें कि हम उन्हें टिकट देंगे। हमने आरा सीट पर अपना उम्मीदवार फाइनल कर दिया है और उसमें अब कोई बदलाव संभव नहीं है। बार बार सवाल किये जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मेरे मन में ऐसी कोई छुपाने वाली भावना होती तो फिर हमलोग छुप कर ही मिलते हैं। आपलोग ही बता रहे हैं कि ज्योति सिंह यहां आ रही हैं तो मुझे पता चला है और अगर वह आएँगी तो हम बात करेंगे और आपलोगों को भी बताएँगे।
यह भी पढ़ें - 'सब ठीक तो नहीं ही है...', दो दिन में चौथी बार चिराग से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, कहा...