darsh news

तेजस्वी को मिलेगा ताज या फिर से बनेगी नीतीश की सरकार, रिकॉर्ड वोटिंग के साथ मतदान खत्म अब रिजल्ट का इंतजार...

तेजस्वी को मिलेगा ताज या फिर से बनेगी नीतीश की सरकार, रिकॉर्ड वोटिंग के साथ मतदान खत्म अब रिजल्ट का इंतजार...

Will Tejashwi get the crown or will Nitish's government be f
तेजस्वी को मिलेगा ताज या फिर से बनेगी नीतीश की सरकार, रिकॉर्ड वोटिंग के साथ मतदान खत्म अब रिजल्ट का - फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा का चुनाव अब खत्म हो गया है। बिहार चुनाव में इस बार दोनों ही चरण में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है। पहले चरण में बिहार के 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर एक तरफ जहाँ 64 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई तो दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान समाप्ति के साथ ही अब सबकी नजर बिहार के परिणाम पर टिक गई है कि आखिर एक बार फिर बिहार में सत्ता की चाभी नीतीश कुमार को मिलने जा रही है या फिर तेजस्वी यादव को। 

यह भी पढ़ें    -    विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में टूट गया वोटिंग का सारा रिकॉर्ड, शाम 5 बजे तक...

मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के शुरुआती दौर में NDA को बढत मिलता हुआ दिख रहा है। विभिन्न एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल में एक बार फिर से NDA को बढत दिखाई है। लगभग सभी एजेंसी के एग्जिट पोल के अनुसार NDA को 140 से 160 सीट मिलेंगी जबकि महागठबंधन को 70 से 100 सीटें। वहीं बिहार में अधिकतम दस सीटों पर जन सुराज समेत अन्य पार्टी या निर्दलीय प्रत्याशी बजी मार सकते हैं।

किस पार्टी को मिल रही कितनी सीटें

मतदान के बाद एग्जिट पोल में भाजपा को 65 से 70, जदयू को 65 से 75, राजद को 50 से 60, कांग्रेस 10 से 15, जन सुराज को अधिकतम 5, लोजपा(रा) को 5 से 10, रालोमो को एक से दो, VIP को 1 से 4, लेफ्ट पार्टियों को 9 से 14 सीटें आएँगी।

यह भी पढ़ें    -    कभी नक्सलियों के खौफ से घर से नहीं निकलते थे मतदाता, जमुई में खुल कर किया मतदान...


Scan and join

darsh news whats app qr