WJAI का 7वां स्थापना दिवस समारोह सह वेब मीडिया समागम 27 और 28 दिसंबर को भागलपुर में
WJAI का 7वां स्थापना दिवस समारोह सह वेब मीडिया समागम 27 और 28 दिसंबर को भागलपुर में
पटना: वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) का सातवां स्थापना दिवस समारोह सह वेब मीडिया समागम आगामी 27 और 28 दिसंबर, 2025 को भागलपुर में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने बताया कि यह समागम वेब मीडिया जगत के लिए विशेष और यादगार होगा। इसमें देशभर से वेब पत्रकार, मीडिया विशेषज्ञ और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अतिथि शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव में उड़नखटोलों के हवाले रहा आसमान, भाजपा नेताओं ने की 565 सभाएं तो CM नीतीश ने अकेले नाप दिया...
वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने बताया कि यह आयोजन न केवल WJAI के सात वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव होगा ऐसा नहीं है बल्कि वेब मीडिया की दिशा और दशा पर विचार विमर्श का मंच भी बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि समय की मांग है कि हम जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ न्यूज बनाएं और समाज में सकारात्मक पत्रकारिता का वातावरण तैयार करें। समारोह में मीडिया से जुड़ी कार्यशालाएं, संवाद सत्र, सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। आयोजन समिति के अनुसार, कार्यक्रम का विस्तृत शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला आज से हुआ शुरू, एक महीने तक चलेगा सबसे बड़ा पशु मेला...