darsh news

वाम्स इंस्टीट्यूट के 6th एनिवर्सरी के मौके पर नारी सम्मान समारोह का आयोजन रांची में किया गया जिसका थीम था ......हुनर है उड़ने की, हर सपने को जीने की || हां मैं नारी हूँ

Women Empowerment Respect

वाम्स इवेंट्स के जरिए फिर से नारी सशक्तिकरण का संदेश लोगों को देने के लिए ही इस नारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके जरिए रांची शहर के विभिन् क्षेत्रों में श्रेष्ठ काम कर रही 23 महिलाओं को सम्मानित किया .... साथ ही महिलाओं को हर क्षेत्र में महिला अव्वल नंबर पर रहे उसके लिए कई सारी योजनाओं को लेकर प्रोत्साहित भी किया गया।।

वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मेयर और कांग्रेस को जमशेदपुर जिला प्रभारी रमा खलखो उपस्थित हुई जिन्होंने चयनित महिलाओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही उन्होंने मौके पर कहा कि आज के इस युग में महिलाएं भी पुरुषों के कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ रहीं है ...सभी क्षेत्रों में उनका योगदान सराहनीय है ....जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाना चाहिए ...

Scan and join

darsh news whats app qr