PM के कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ी जहानाबाद की महिलाएं, कहा 'ये चीजें स्वीकार्य नहीं...'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस दौरान जहानाबाद के टाउन हॉल में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ स्थानीय महिलाएं जुटीं थी

जहानाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम ने संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रूपये भी ट्रांसफर किये। पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान जहानाबाद के टाउन हॉल में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान टाउन हॉल में बड़ी संख्या में जीविका समूह से जुड़ी महिलाऐं उपस्थित रहीं। इस दौरान महिलाओं में काफी ख़ुशी देखी गई।
जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 105 करोड़ रूपये की राशि जीविका समूहों को प्रदान की है। इस योजना के तहत जहानाबाद के दो समूहों सत्यम समूह और उन्नति समूह को चयनित किया गया है जबकि आगे और भी समूहों को इस योजना में शामिल किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है। इस दौरान टाउन हॉल में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से कई स्टाल भी लगाये गए थे जहाँ अलग अलग चीजें प्रदर्शित की गई और जीविकाकर्मियों को भी जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें - डॉक्टर बनने के लिए बाहर जाने की मजबूरी होगी खत्म! अब बिहार के सभी जिलों में...
साथ ही लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान के तहत जागरूक भी किया गया जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक बेटियां शिक्षित नहीं होंगी तब तक समाज का समुचित विकास संभव नहीं है। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर किये गए अभद्र टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि किसी भी मां बहन के लिए इस तरह का अपशब्द का प्रयोग निंदनीय है। ऐसे लोगन पर क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। महिलाओं ने प्रधानमंत्री द्वारा भाषण में इस मुद्दे का उल्लेख करने का समर्थन किया और आक्रोश जताया कि समाज में इस प्रकार की भाषा अस्वीकार्य है।
यह भी पढ़ें - पुलिस को देख पहले भागे फिर कर दिया हमला, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने...
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट