darsh news

यामी गौतम के घर आया नन्हा मेहमान, लोग कर रहे नाम की तारीफ

Yami Gautam Aditya Dhar Blessed With A Baby Boy

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर के घर नन्हा मेहमान आया है. खुद यामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, और अपने पहले बच्चे के जन्म के बारे में बताया है. यामी ने बताया कि उनके घर लड्डू गोपाल का जन्म हुआ है. इतना ही नहीं, यामी ने अपने बेटे का नाम भी बताया है. 

क्या है यामी के बेटे का नाम ? 

यामी ने भारतीय पौराणिक कथाओं से प्रेरित मां और बेटे की एक तस्वीर इन्स्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर पर लिखा, "हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे घर नन्हा राजकुमार आया है. वेदविंद, जिन्होंने अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर जन्म लेकर हमें गौरवान्वित किया, कृपया उन्हें अपना आशीर्वाद और प्यार प्रदान करें." 


क्या है वेदविद का मतलब ? 

कपल ने अपने बेटे का बहुत खास नाम रखा है. नाम पढ़ने के बाद समझ आ रहा है कि दोनों ने नाम तय करने से पहले बहुत सोच-विचार किया है. बता दें, हिंदू पौराणिक ग्रंथ के अनुसार, इस नाम का अर्थ है, 'वह व्यक्ति जो वेदों में पारंगत हो.' सोशल मीडिया पर लोग कपल की तारीफ़ कर रहे हैं. वे सब बेटे के नाम को बहुत खूबसूरत बता रहे हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr