स्कूल बैग लेकर घूम तो रहे हैं पढने आना पड़ेगा 'ब्लैक बोर्ड' के पास ही..., तेज प्रताप ने पवन सिंह को लेकर भी कह दिया 'पैरों में...'
स्कूल बैग लेकर घूम तो रहे हैं पढने आना पड़ेगा 'ब्लैक बोर्ड' के पास ही..., तेज प्रताप ने पवन सिंह को लेकर भी कह दिया 'पैरों में...'

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर काफी तेज होने लगा है। एक तरफ जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर इन दिनों सत्ता पक्ष के कई नेताओं को अपने निशाने पर ले कर लगातार हमला करते हुए एक से एक आरोप लगा रहे हैं। उधर दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों राजद से अलग अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। अपने चुनाव प्रचार के लिए तेज प्रताप बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के हित में मतदान की अपील कर रहे हैं। इस बीच अब तेज प्रताप यादव ने प्रशांत किशोर पर जम कर हमले किये और कहा कि हमारा जबरदस्त फीडबैक आ रहा है, राज्य की जनता ब्लैक बोर्ड के पक्ष में मतदान के लिए माहौल बना रहे हैं। लोग शिक्षा ग्रहण करने के लिए ब्लैक बोर्ड के पास आते हैं। वहीं उन्होंने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा कि पीला झंडा वाला स्कूल बैग ले कर इन दिनों घूम रहा है वह भी अंत में ब्लैक बोर्ड के पास ही आएगा पढने के लिए।
यह भी पढ़ें - चुनाव आयोग ने SIR के बाद जारी की अंतिम मतदाता सूची, अब इतने लोगों का नाम है शामिल...
दूसरे नेताओं पर आरोप लगाने के मामले में तेज प्रताप ने कहा कि कौन मंत्री भ्रष्टाचार कर रहा है ऐसा नहीं है, वे खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उनके पास इतने पैसे कहाँ से आये। वह हर चीज चमका रहे हैं तो वह बताएं कि आखिर कहाँ से आया इतना पैसा कि वे उड़ा रहे हैं। इस दौरान तेज प्रताप ने पवन सिंह के भाजपा में वापसी को लेकर भी कहा कि पवन सिंह लखनऊ में हमारे पैरों पर गिरे हुए थे अब वे दुबारा उनके पैर पर गिरने गए हैं जिन्होंने उन्हें टिकट नहीं दिया था। ये लगातार किसी न किसी के पैरों में ही गिर रहे हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा है। उनके पास खुद की बुद्धि और विवेक है वे क्या करेंगे खुद ही जानेंगे। वह एक कलाकार हैं, उन्हें अपने कला पर ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढ़ें - पवन सिंह की हो गई भाजपा में वापसी, पहले उपेंद्र कुशवाहा फिर गृह मंत्री से की मुलाकात...