राजधानी में भले हो रहे हैं जाम से हलकान लेकिन बिल्कुल न करें ये गलती नहीं तो.., ट्रैफिक पुलिस ने 8 महीनों में कर दिया...
राजधानी में भले हो रहे हैं जाम से हलकान लेकिन बिल्कुल न करें ये गलती नहीं तो.., ट्रैफिक पुलिस ने 8 महीनों में कर दिया...

पटना: राजधानी पटना में ट्रैफिक पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद स्थिति में सुधार भले ही न हो लेकिन व्यवस्थाएं हाईटेक जरुर हो गई हैं तभी तो पुलिस ने पिछले आठ महीने में सिर्फ जुर्माने से 120 करोड़ रूपये वसूली की है। हालांकि राजधानी पटना के यातयात एसपी अपराजित लोहान समेत पूरा पुलिस महकमा ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की बात जरुर करते हैं साथ ही कवायद भी की जाती है लेकिन व्यवस्था है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि राजधानी पटना में पुलिस ने अकेले इस महीने में करीब 12 से 13 करोड़ रूपये का चालान काटा है जबकि पिछले 8 महीने में करीब 120 करोड़ रूपये का चालान विभिन्न गाड़ियों और चालकों के विरुद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक चालान बगैर हेलमेट बाइक चलाने वालों के विरुद्ध काटा गया है जबकि 24 हजार लोगों को गलत दिशा में गाड़ी चलाने के आरोप में करीब साढ़े पांच करोड़ रूपये चालान किया गया है।
यह भी पढ़ें - एक बार फिर सड़क पर उतरे TRE-4 के अभ्यर्थी, इस मांग को लेकर लाठी खाने के लिए भी हैं तैयार...
इतना ही नहीं तेज रफ़्तार पर भी पुलिस की पैनी नजर है और पुलिस ने करीब 20 हजार चालकों के विरुद्ध ओवरस्पीडिंग का 4 करोड़ रूपये के आसपास चालान किया गया है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि राजधानी पटना में सबसे अधिक चालान नो पार्किंग की वजह से की गई है। नो पार्किंग के विरोध में पिछले 8 महीनो में 79 हजार लोगों के विरुद्ध करीब 4. 4 करोड़ रूपये का चालान किया गया है। इस दौरान ट्रैफिक एसपी ने बताया कि राजधानी में चालान गाड़ी चालकों को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें आर्थिक दंड के आधार पर समझाने की एक कोशिश है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप यातायात नियमों का पालन जरुर करें इससे न सिर्फ आप सुरक्षित रहेंगे बल्कि दूसरे लोग भी सुरक्षित रहेंगे।
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि पटना में एक व्यवस्था पहले से लागू है कि अगर किसी के गाड़ी का चालान कटा है और उसने फाइन जमा नहीं किया है तो उसका इंश्योरेंस और प्रदुषण प्रमाण पत्र नहीं बन पायेगा। इसके लिए उन्हें अपना चालान भरना पड़ेगा तभी वे प्रदुषण प्रमाण पत्र बना सकेंगे। बता दें राजधानी पटना में ट्रैफिक पुलिस ने लगभग सभी ट्रैफिक सिग्नल समेत कई अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया है जिसके आधार पर यातायात नियम तोड़ने वाले लोगों का ऑनलाइन चालान काटा जाता है और गाड़ी मालिकों को मेसेज के माध्यम से जानकारी दी जाती है।
यह भी पढ़ें - शराबबंदी वाले बिहार में नारकोटिक्स विभाग का गठन, सूखे नशे के कारोबार पर लगाएगा अंकुश
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट