बहन की फेक आईडी बनाकर युवक करता था गंदी बात, चैटिंग किया वायरल


Edited By : Darsh
Monday, June 26, 2023 at 01:11:00 PM GMT+05:30खबर बिहार के सुपौल जिले से है जहां एक युवक बहन की फेक आईडी बनाकर अश्लील बातें किया करता था. इतना ही नहीं, युवक ने अश्लील बातों को वायरल भी कर दिया. जिसके बाद जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तब पुलिस ने जांच करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. यह पूरा सनसनीखेज मामला जदिया थाना क्षेत्र का है. इस पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने अपनी चचेरी बहन का फेक आईडी बनाया था.
फेक आईडी बनाने के दौरान उसने चचेरी बहन का मोबाइल नंबर भी डाल दिया. इस फेक आईडी के जरिये वह अश्लील बातें किया करता था. इतना ही नहीं, आरोपी युवक ने पूरी चैटिंग वायरल भी कर दी. वहीं, फेक आईडी में फोन नंबर देने के कारण लड़की को कई तरह के ताबड़तोड़ कॉल आने लगे. जिससे लड़की पूरी तरह परेशानी हो गई. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की.
बता दें कि, लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत जादिया थाना की पुलिस से की. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लेकर फर्जी आईडी बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उसे न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है.