darsh news

विजयादशमी के दिन सारण में युवक की हत्या, एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी

विजयादशमी के दिन सारण में युवक की हत्या, एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी

Youth murdered in Saran on Vijayadashami
विजयादशमी के दिन सारण में युवक की हत्या, एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी- फोटो : Darsh News

सारण: बड़ी खबर सारण से है जहां अपराधियों ने विजयादशमी के दिन दो युवकों को गोली मार दी। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है। जख्मी युवक को डॉक्टर ने गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया जबकि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

घटना सारण के भेल्दी थाना क्षेत्र के जलालपुर चौक के समीप की है। चौक पर सरेआम गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान खरीदाहा गांव निवासी राहुल पांडेय के रूप में की गई जबकि जख्मी की पहचान स्थानीय सूरज पांडेय के रूप में की गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक अपने भाई की कार से कहीं जा रहा था इसी दौरान अपराधियों ने जलालपुर चौक के समीप उसके सर में गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं अपराधियों ने दूसरे युवक के सीने में गोली मारी है जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

घटना के बाद स्थानीय लोग परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे को PMCH रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Scan and join

darsh news whats app qr