Daesh NewsDarshAd

बिहार के 1 लाख 90 हजार शिक्षक-शिक्षिका चाहते हैं अपना तबादला..

News Image

Patna :- बिहार के शिक्षक स्कूलों में कार्यरत 1 लाख 90 हजार 332 शिक्षक अपना तबादला कराना चाहते हैं, और इसके लिए इन लोगों ने आवेदन कर दिया है, इनमें सबसे ज्यादा  संख्या वैसे शिक्षकों की है जो काफी दूर में पदस्थापित है और अपने घर के आसपास के स्कूल में आना चाहते हैं.

 बताते चलें कि शिक्षा विभाग ने तबादला के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे.1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक शिक्षकों से आवेदन ऑनलाइन करने के लिए कहा गया था. शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन करने वाले शिक्षकों का डाटा जारी किया है जिसमें कुल 1लाख 90 हजार 332 शिक्षकों ने तबादला के लिए आवेदन किया है. इनमें कैंसर से पीड़ित 760, गंभीर बीमारी के 2579,दिव्यांग कैटेगरी के 5575, मानसिक बीमारी से परेशान 1557, विधवा और पति से अलग रहे शिक्षिकाओं की संख्या 1338,पति और पत्नी आसपास के स्कूलों में आवेदन करने वाले की संख्या 16356 और सुदूरवर्ती इलाके से अपने घर के आस-पास के स्कूलों में आने के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों की संख्या 162167 है.

 बताते चलें की तबादला करने वाले शिक्षकों की यह संख्या शिक्षा विभाग की उम्मीद से ज्यादा है.अब 1.90 लाख शिक्षकों का तबादला करना काफी कठिन काम माना जा रहा है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ ने इस साल दिसंबर माह तबादला का काम पूरा कर लेने का आश्वासन दिया था और नए साल जनवरी में शिक्षकों को नए स्कूल में ज्वाइन करने का टारगेट रखा था. अब देखना है कि जब 190332  आवेदन आए हैं तो शिक्षा विभाग इन्हें कितनी जल्दी निपटाता है और कितना शिक्षकों को उनके मन के मुताबिक स्कूलों में तबादला हो पता है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image