Join Us On WhatsApp

फ्लोर टेस्ट से पहले कुछ बड़ी हलचलें, अब तक क्या कुछ हुआ बिहार की सियासत में....

10 big movements before the floor test, what has happened ti

बिहार में फिलहाल मिनट टू मिनट सियासी सरगर्मियां बदल रही है. तमाम पार्टियों के कार्यालय से लेकर राजभवन और विधानसभा में भी हलचलें तेज हो गई है. एक तरफ जहां फ्लोर टेस्ट से ठीक एक दिन पहले की रात फुल ऑन ड्रामे से भरी रही. अचानक ही पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर पटना पुलिस के आला अफसर फोर्स लेकर पहुंच गए. हाल ये हो गया कि वहां अचानक से हलचल मच गई. मीडिया का भी जमावड़ा लग गया. पहले तो कई लोग समझ ही नहीं पाए कि अचानक तेजस्वी यादव के आवास में पटना पुलिस क्यों घुसी. लेकिन एक शिकायती चिट्ठी के सामने आते ही मामला साफ हो गया. राजद के एक विधायक के भाई ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके भाई किडनैप हो गए हैं. उन्हीं की तलाश में पुलिस तेजस्वी यादव के घर में घुसी थी.


बता दें कि, चेतन आनंद शिवहर से राजद के विधायक हैं. बाकी विधायकों की तरह वो भी तेजस्वी यादव की बाड़बंदी की रणनीति का हिस्सा थे. लेकिन उनके भाई ने अचानक पटना के पाटलीपुत्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके भाई अचानक लापता हो गए हैं. लेकिन, इस पूरे प्रकरण में हैरत की बात ये थी कि, रविवार की सुबह चेतन आनंद तेजस्वी यादव के आवास में क्रिकेट खेल रहे थे. इसका एक वीडियो भी अलग-अलग जगहों पर वायरल था. कई टीवी चैनलों पर ये विजुअल भी चले थे. ऐसे में उनकी गुमशुदगी की शिकायत ने सबको चौंका दिया. इसी शिकायत के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स देर रात तेजस्वी आवास पर पहुंची थी. हालांकि, जब पुलिस से चेतन आनंद ने कह दिया कि, वो अपनी मर्जी से तेजस्वी यादव के साथ रुके हुए हैं, उसके बाद पुलिस वहां से चली गई. हालांकि, बाद में चेतन आनंद वहां से अपने घर के लिए निकल गए. 

वहीं, बीती रात जो कुछ भी गतिविधियां हुई उस पर नजर डालें तो........

मांझी का फोन हुआ स्विच ऑफ

फ्लोर टेस्ट से पहले रविवार को जेडीयू के विधानमंडल की बैठक हुई. इसमें सभी 45 विधायक नहीं पहुंचे. जेडीयू के 4 विधायक बीमा भारती, सुदर्शन, दिलीप राय और रिंकू सिंह मीटिंग में शामिल नहीं हुए. इतना ही नहीं, जेडीयू विधायक बीमा भारती, सुदर्शन और दिलीप राय के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं. इन विधायकों के अलावा डॉ. संजीव भी मीटिंग में नहीं पहुंचे. लेकिन वह पटना से बाहर हैं, इसे लेकर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात की है. उधर, जीतनराम मांझी का फोन भी रात 10 बजे के आसपास स्विच ऑफ हो गया. उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं, बीजेपी नेता नित्यानंद राय जीतनराम मांझी के आवास पर पहुंचे. एक ओर जहां आरजेडी ने दावा किया है कि बहुमत परीक्षण से पहले खेला होगा, वहीं कांग्रेस दावा कर रही है नीतीश सरकार गिरेगी.देर रात तक NDA के 8 विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू के 5 और बीजेपी के 3 विधायक संपर्क में नहीं हैं. सूत्रों के अनुसार सामने आया है कि, जीतन राम मांझी फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं. मांझी खेमे का दावा है कि उन्होंने केवल स्पीकर को हटाने के लिए मतदान के समय सरकार का समर्थन करने का वादा किया है और फ्लोर टेस्ट में सरकार का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं.


विधायक चेतन आनंद के गुमशुदगी की शिकायत

आरजेडी विधायक चेतन आनंद को लेकर पटना पुलिस के पास शिकायत की गई थी की उन्हें किडनैप करके तेजस्वी के आवास पर रखा गया है. इसके बाद पुलिस इसकी जांच करने पहुंची थी, लेकिन यहां, चेतन आनंद ने पुलिस से कहा कि वो अपनी मर्जी से यहां हैं. इसके बाद पुलिस वापस लौट गई थी. इसके बाद आधी रात बीतते-बीतते एक बार फिर पुलिस तेजस्वी आवास पर पहुंच गई. 


तेजस्वी आवास पर दो बार पहुंची पुलिस

बिहार पुलिस तेजस्वी यादव के आवास पर दो बार पहुंची. पुलिस आधी रात के बाद तेजस्वी यादव के आवास पहुंची और गेट खुलवाने का प्रयास करने लगी. बताया गया था कि अंदर सभी विधायक हैं. इस तरह पुलिस की बार-बार आवाजाही को लेकर RJD ने X पर पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि वह यहां अप्रिय घटना करवाना चाहते हैं. इससे कुछ देर पहले भी तेजस्वी के आवास पर रात में पुलिस पहुंची थी. 


RJD ने किया पोस्ट, 'हम डरने और झुकने वालों में से नहीं'

'नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों की संख्या में पुलिस भेज तेजस्वी जी के आवास को चारों तरफ़ से घेर लिया है. ये किसी भी तरह से किसी भी बहाने आवास के अंदर घुस कर विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते हैं. बिहार की जनता नीतीश कुमार और पुलिस के कुकर्म देख रही है. याद रहे हम डरने और झुकने वालों में से नहीं है. ये वैचारिकी का संघर्ष है और हम इसे लड़ेंगे और जीतेंगे क्योंकि बिहार की न्यायप्रिय जनता इस पुलिसिया दमन का प्रतिकार करेगी. जय बिहार! जय हिन्द.' इधर, पुलिस के दोबारा तेजस्वी आवास पर पहुंचने के बाद आरजेडी विधायक चेतन आनंद वहां से निकल गए. सामने आया है कि, तेजस्वी यादव के आवास से निकल कर वह अपने घर पहुंच गए हैं. पुलिस चेतन आनंद के मामले को लेकर ही बार बार तेजस्वी के आवास जा रही थी. बता दें कि इससे पहले भी देर रात को पुलिस तेजस्वी आवास पर पहुंची थी. 


सीएम नीतीश कुमार पर सांसद दानिश अली ने साधा निशाना

बिहार विधानसभा में आज होने वाले फ्लोर टेस्ट पर सांसद दानिश अली ने कहा, ''बिहार की जनता बहुत शर्मिंदा है. नीतीश कुमार ने जिस तरह से जनता का मजाक उड़ाया है, उससे जनता बहुत दुखी है और इसके लिए उनके (जेडीयू) विधायक जिम्मेदार हैं.''यह साफ दिख रहा है. 12 तारीख को अगर नीतीश कुमार एक बार फिर (गठबंधन में) वापसी के लिए तैयार हो जाएं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा...''


ये दो विधायक NDA कैंप में वापस लौटे 

देर रात सूत्रों के अनुसार खबर आई कि, मनोज यादव और सुदर्शन दोनों विधायक एनडीए कैंप में वापस लौट आए हैं. दरअसल, बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले NDA कैंप के कई विधायकों के फोन नहीं लग रहे थे. इनमें सुदर्शन और मनोज यादव भी शामिल थे. जिन विधायकों से पहले संपर्क नहीं हो पा रहा था, उनकी संख्या 6 बताई जा रही थी, लेकिन बाद में दो और नामों पर शंका जताई गई तो संख्या 8 हो गई, लेकिन अब  मनोज यादव और सुदर्शन की वापसी के साथ ये संख्या फिर से 6 हो गई है. NDA गठबंधन को थोड़ी ही सही राहत मिली है. 


तेजस्वी आवास के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात

पटना में पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास के बाहर भारी सुरक्षा बल मौजूद है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट आज 12 फरवरी को विधानसभा में होगा, ऐसे में राजद ने एक बार फिर जेडीयू को चुनौती दी है. रविवार रात तेजस्वी आवास पर भारी हंगामा हुआ. देर रात जब पुलिस तेजस्वी आवास से गई तो आरजेडी के समर्थकों ने उनकी गाड़ियों के पीछे दौड़कर नारेबाजी की.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp