Motihari:- होली के दौरान पूर्वी चंपारण जिले के अलग-अलग इलाकों में हुई सड़क दुर्घटना में कुल 10 लोगों की मौत हो गई है.
पहली घटना छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर में हुई, जिसमें एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे दीवार से टकरा गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।दूसरी घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय सोनू कुमार की मौत हो गई। मधुबन थाना क्षेत्र के जीतौरा में 22 वर्षीय निशांत कुमार की बाइक अज्ञात वाहन से टकराने के बाद उनकी मौत हो गई। तुरकौलिया थाना क्षेत्र में 33 वर्षीय राधेश्याम यादव की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई।सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
इन हादसों को देखते हुए जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपील की है कि वे वाहन चलाते समय स्पीड और सुरक्षा का ख्याल रखें.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट