Darbhanga:-भीषण आग लगने से 100 घर जल कर खाक हो गया, जिसके बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.
आगलगी की यह घटना दरभंगा जिले के बहेरी प्रखंड बेता गांव के वार्ड 3 की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भीषण आग लगने के कारण 100 से ज्यादा घर जलकर खाक हुआ है सभी के घरों में एक भी समान नहीं बचा है।सभी बेघर आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।जिनके घर जले है उनके पास खानेपीने की मुसीबत खड़ी हो गई है. लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने काबू करने का प्रयास किया पर आज धीरे-धीरे आग विकराल रूप ले ली.सूचना के बाद अग्निशमन की कई गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया, पर तब तक काफी देर हो चुकी थी.
सूचना के बाद घटनास्थल पर बहेरी और हायाघाट के सीओ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि इन परिवारों को मदद पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट