Join Us On WhatsApp

पटना के अस्पताल में हंगामा मामले में 100 लोगों पर मामला दर्ज, प्रबंधक ने लगाया आरोप...

पटना के अस्पताल में हंगामा मामले में 100 लोगों पर मामला दर्ज, प्रबंधक ने लगाया आरोप...

100 people booked for ruckus at Patna hospital
पटना के अस्पताल में हंगामा मामले में 100 लोगों पर मामला दर्ज, प्रबंधक ने लगाया आरोप...- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना के दानापुर में के सगुना मोड़ स्थित एक अस्पताल में रविवार को इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत के बाद हंगामा मामले में अब अस्पताल प्रबंधन ने करीब एक सौ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। मामले में अस्पताल प्रबंधक आँचल सिन्हा ने इस संबंध में दानापुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई थी जिसके बाद मृतक के परिजन और अन्य लोगों ने अस्पताल में घुस कर तोड़ फोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। उन्होंने बताया कि लोगों के हमले में अस्पताल का बिलिंग काउंटर, एक एंबुलेंस और तीन कार क्षतिग्रस्त हो गया था। मामले में उन्होंने करीब 100 लोगों पर योजना के तहत अस्पताल में घुस कर तोड़फोड़ करने और कर्मियों के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। बता दें कि बीते रविवार को अस्पताल में मनेर के छितनावा निवासी आकाश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 

यह भी पढ़ें    -     चुनाव की हो गई घोषणा लेकिन सीट शेयरिंग पर फंसा है पेंच, नहीं मान रहे मांझी-चिराग तो महागठबंधन में...

व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा कर जम कर हंगामा किया था और इस दौरान वहां अस्पताल के गार्ड और बाउंसर के साथ लोगों की हाथापाई और मारपीट भी हुई जिसमें कई लोग जख्मी हो गए थे। मामल एमे दानापुर के थानाधय्क्ष प्रशांत भारद्वाज ने कहा कि अस्पताल प्रबंधक ने करीब 100 लोगों के विरुद्ध लिखित आवेदन दे कर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर जांच कर रही है और लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें    -     चुनावी शोर के बीच गया जी में जन सुराज नेता पर जानलेवा हमला, अपराधियों ने चलाई कई राउंड गोली...

पटना से पशुपति नाथ शर्मा की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp