Patna- बिहार के करीब 10 हजार युवक-युवतियों को आज नई नौकरी मिली है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में इन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया है. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री के साथ ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल भी मौजूद रहे.
मिली जानकारी के अनुसार राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ,विशेष सर्वेक्षण कानूनगो ,विशेष सर्वेक्षण लिपिक ,विशेष सर्वेक्षण अमीन के कुल 9 हजार 888 को नियुक्ति पत्र मिली है.
बताते चल रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लोकसभा चुनाव के दौरान इस बात को दोहराया था कि जो 10 लाख सरकारी नौकरी की घोषणा की गई थी उसे 2025 के विधानसभा चुनाव से हर हाल में पूरा किया जाएगा और आज का नियुक्ति पत्र इस दिशा में एक कदम माना जा सकता है जिसमें करीब 10000 अभ्यर्थियों को आज अलग-अलग पदों के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में नियुक्ति पत्र दी गई है.