Join Us On WhatsApp
BISTRO57

10709 ANM भर्ती का मामला फिर अटका,हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार जा रही सुप्रीम कोर्ट..

10709 ANM recruitment case stuck again, government going to

PATNA:-बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बहुप्रतीक्षित 10709 ANM की भर्ती का मामला एक बार फिर से लटक गया है क्योंकि बिहार सरकार पटना हाईकोर्ट के डबल बेंच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा रही है.और पटना हाईकोर्ट के सिंगल एवं डबल बेंच द्वारा दिेए गए फैसले को रद्द करने की मांग करेगी .पटना हाईकोर्ट ने भर्ती के बीच में प्रकिया को बदलने को गलत बताते हुए विज्ञापन मे जारी किए गए सर्टिफिकिट में मिले अकों के आधार पर नियुक्ति करने का आदेश जारी किया हैा.इस फैसले के खिलाफ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने का निर्णय लिया है.

बताते चलें कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग(BTSC)ने 2022 में 10809 एएनएम के पदों के लिए विज्ञापन जारी की थी.इसमें 2018 की नियमावली के आधार पर चयन की बात कही गयी थी,बाद में अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी कर काउंससिंलग की घोषणा की थी,पर स्वास्थ्य  विभाग ने अचानक नियमवाली में बदलाव कर दिया और ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर मिले अंके के जरिए बहाली करने का फैसला किया.इसके तहत परीक्षा भी ली गयी और रिजल्ट जारी कर सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी की गयी,इस बीच सरकार द्वारा भर्ती प्रकिया में किेए गए बदलाव के खिलाफ एएनएम संघ पटना हाईकोर्ट चली गया.कोर्ट ने सरकार के फैसले को रद्द कर दिया.पटना  हाईकोर्ट के सिंगल बेंच द्वारा दिए गए फैसले खिलाफ सरकार डबल बेंच में गई,पर डबल बेंच ने भी सिंगल बेंच के फैसले को सही ठहराया.अब सरकार डबल बेंच के फैसले के खिलफ सुप्रीम कोर्ट जा रही है,जिससे इस बहाली में और ज्यादा विलंब होने के आसार हैं.वहीं इस बहाली में हो रही अड़चनों की वजह से बहाली के अन्य विज्ञापन भी नहीं जारी किए जा रहे हैं.इससे अभ्यर्थियों में खाशा रोष है.काफी अभ्यर्थियों को लगता है कि सरकार भी इस भर्ती को लटकाना चाहती है,जिसके लिए वह कोर्ट दर कोर्ट अपली पर अपील करते जा रही है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp