Join Us On WhatsApp

वायनाड के लैंडस्लाइड में अबतक 119 की मौत, 100 लापता, 116 घायल..

119 killed, over 100 missing in Wayanad landslide

Desk-केरल के वायनाड में तेज बारिश की वजह से चार अलग-अलग जगह पर हुई लैंडस्लाइड में लोगों की मौत की संख्या 100 को पार कर गई है.. मिली जानकारी के अनुसार अब तक 119 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 116 अस्पताल में  भारती है जबकि 100 के लगभग लोग अभी भी लापता हैं. इस लैंडस्लाइड में  भारी तबाही हुई है यही वजह है की रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ ही आर्मी और एयरफोर्स की सहायता ली जा रही है.


 मिली जानकारी के अनुसार रात 2:00 बजे से सुबह 6:00 तक चार लाइन स्लाइड हुए जिसमें चार गांव पूरी तरह से बह गए.इसके साथ ही कई घर, फूल पुलिया सड़क और कई गाड़ियां भी पानी की तेज धार में बह गई. 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp