Daesh NewsDarshAd

11वीं की छात्रों का दिखा जबरदस्त आक्रोश, कहा- 'पहले ही कॉलेज में प्रवेश ले लिया तो स्कूल क्यों जाएं'

News Image

राजधानी पटना में 11वीं की छात्रों का जबरदस्त आक्रोश फूट पड़ा है. अपनी मांगों को लेकर रोड पर उतरकर खूब विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं. इसी क्रम में राजधानी पटना स्थित वीर चंद पटेल पथ पर 11वीं के छात्रों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गई. 

प्रदर्शन के कारण ट्रैफिक जाम लग गया. प्रदर्शन स्थल के पास में ही बीजेपी और जेडीयू के साथ आरजेडी का कार्यालय है. छात्रों का आरोप है कि, पुलिस ने उन पर लाठी भी चलाई है. वहीं, प्रदर्शन करने वालों में छात्राएं भी शामिल थीं.

प्रदर्शन कर रही छात्रों का कहना था कि, "हमें कहा गया है कि हम अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई यूनिवर्सिटी में नहीं बल्कि स्कूलों में जारी रखें. हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हमारा एक शैक्षणिक वर्ष बर्बाद हो जाएगा. उन छात्रों के लिए नया नियम लागू करना चाहिए जो चाहते हैं कक्षा 10वीं की परीक्षा देने के बाद अब इसका लाभ उठाएं. जब हमने पहले ही प्रवेश ले लिया है तो यह हम पर क्यों लागू होना चाहिए ?"

Darsh-ad

Scan and join

Description of image