Desk- सतर्कता और सख्ती के बावजूद विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा का खेल लगातार जारी है. इसका खुलासा रविवार को हुई CTET परीक्षा के दौरान सामने आया है, जिसमें दूसरे की जगह परीक्षा देने आए कई मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ दरभंगा जिले से 12 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी दूसरे उम्मीदवारों की जगह परीक्षा दे रहे थे। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के दौरान इनके अंगूठे का निशान मैच नहीं हुआ. इसकी शिकायत केंद्र अधीक्षक ने पुलिस से की और फिर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.
जिले के SSP जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि CTET परीक्षा के दौरान अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से कुल 12 फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार किए गए हैं। बहादुरपुर थाना अंतर्गत नोट्रेडम इंटरनेशनल स्कूल, भैरोपट्टी और डीएवी पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र से मुन्ना भाई की गिरफ्तारी हुई है. पकड़े गए मुन्ना भाइयों ने परीक्षा देने के बदले मोटी रकम वसूली थी. परीक्षा पास करने के नाम पर 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक की राशि वसूली गई थी.