Join Us On WhatsApp

125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा, बिहार की जनता के लिए वरदान : कुमार गौरव

जदयू के गया जी जिला प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट दिए गए मुफ्त बिजली को लेकर प्रशंसा करते हुए कहा कि, 125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा को बिहार वासियों के लिए बड़ी सौगात है।

125 unit free bijli ki ghoshna, Bihar ki janta ke liye varda
बिहार की जनता के लिए वरदान : कुमार गौरव- फोटो : Darsh News

Gaya Ji : जदयू के गया जी जिला प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट दिए गए मुफ्त बिजली को लेकर प्रशंसा करते हुए कहा कि, 125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा को बिहार वासियों के लिए बड़ी सौगात है। इससे आमलोगों को आर्थिक राहत और उनके विकास में बेहतर पहल कहा जा सकता है।


मैं बिहार सरकार का हार्दिक धन्यवाद करता हूं कि, उन्होंने आम जनता की जरूरतों को समझते हुए 125 यूनिट फ्री बिजली की ऐतिहासिक योजना की शुरुआत की है। यह कदम न केवल आम लोगों को आर्थिक राहत देगा, बल्कि राज्य के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 


गौरव सिन्हा ने आगे कहा कि, आज जिस तरह से महंगाई लगातार बढ़ रही है, ऐसे में बिजली जैसी अनिवार्य सेवा पर मिलने वाली यह राहत लाखों गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए वरदान साबित होगी। छोटे दुकानदार, किसान, छात्र और गृहणियां सभी वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना से उन परिवारों को बड़ा सहारा मिलेगा, जिनकी आमदनी सीमित है और बिजली का बिल एक बड़ी चिंता बना रहता था। यह पहल सामाजिक न्याय और जनकल्याण की दिशा में एक ठोस कदम है।


मुख्यमंत्री द्वारा अगले तीन वर्षों में सभी की छतों पर सोलर ऊर्जा प्लेट लगाने की जो बात की है वो बिहार की समृद्धि में कारगर साबित होगा। बिहार विकास की पटरी पर तेज रफ्तार से दौड़ लगा रहा है। हर क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से विकास के कार्य किए जा रहे हैं।



गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp