Katihar : बिहार सरकार कि ओर से 1 अगस्त से राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। इसी क्रम में JDU के कटिहार जिला प्रवक्ता इम्तियाज़ हैदर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए इस फैसले को "जन-हितैषी और ऐतिहासिक" बताया है।
प्रवक्ता इम्तियाज़ हैदर ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे जनता के नेता हैं। बिहार के 167 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का निर्णय वास्तव में एक दूरदर्शी और सराहनीय कदम है। उन्होंने आगे कहा कि, नीतीश कुमार ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो जनता से संवाद करते हैं, उनकी जरूरतों को सुनते हैं और फिर उसे नीतिगत फैसलों के रूप में सामने लाते हैं।
उन्होंने ये भी कहां कि, मुख्यमंत्री हमेशा जनता की बात को सीधे सुनते हैं और उसे कैबिनेट तक पहुंचाकर मंजूरी दिलाने का काम करते हैं। यह फैसला भी जनता के मन की बात को अमलीजामा पहनाने की मिसाल है। उन्होंने इस फैसले को सामाजिक न्याय और आर्थिक राहत की दिशा में एक बड़ी पहल बताया।