Patna :- बिहार में 14 और 15 मार्च को होली मनाई जा रही है पर 15 मार्च को सीबीएसई के 12 वीं बोर्ड के छात्रों की परीक्षा ली जा रही है, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के 15 मार्च को परीक्षा रद्द करने की मांग को भारत सरकार के शिक्षा शिक्षा विभाग ने ठुकरा दी है, पर परीक्षार्थियों को थोड़ी राहत दी है, जो परीक्षार्थी 15 मार्च को परीक्षा नहीं दे पाएंगे उन्हें आगे फिर से परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा.
बताते चलें कि चिराग पासवान ने शिक्षा विभाग को जो पत्र लिखा था वह इस प्रकार है:-
वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पत्र जारी कर कहा है कि परीक्षा की तिथि पहले से ही निर्धारित की जाती है.15 मार्च ,2025 को CBSE की (12वीं कक्षा) हिंदी विषय की परीक्षा पूर्व निर्धारित है, इसलिए इस दिन परीक्षा आयोजित की जाएगी. होली की वजह से अगर कोई परीक्षार्थी इस दिन परीक्षा में शामिल नहीं होता है तो उनके लिए सीबीएसई अलग से परीक्षा आयोजित करेगी. इसलिए किसी भी परीक्षार्थी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. सीबीएसई का पत्र इस प्रकार है -