Join Us On WhatsApp

बालिका गृह से एक साथ फरार हुई 13 लड़कियां, प्रबंधन पर लगे गंभीर आरोप..

13 girls absconded together from Balika Griha, serious alleg

Siwan :- बालिका गृह से एक साथ 13 लड़कियां 30 फीट ऊंची दीवार बांधकर फरार हो गई है, इसके बाद बालिका गृह में हड़कंप मचा हुआ है.वार्डन ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

 लड़कियों के भागने का मामला सिवान जिला के भैसाखल स्थित आश्रय गृह का है. सभी 13 लड़कियों के भागने का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है. यहां की वार्डन रिंकू झा ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. शिकायत के बाद स्थानीय एसडीओ और डीएसपी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की. सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने जप्त कर लिया है. वहीं स्थानीय लोगों और लड़कियों के परिजनों का आरोप है कि बालिका गृह और वहां के सुरक्षाकर्मियों की मिली भगत से लड़कियां फरार हुई हैं, बताते चलने कि इससे पहले भी दो लड़के के फरार हो गये थे.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp