राजधानी रांची के पंडरा ओपी इलाके में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब स्थानीय लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते 13 लाख रुपये से भरे बैग को अपराधी लेकर फरार हो गए वही इस पूरे घटना के दौरान एक व्यक्ति के पेट पर भी गोली लगी है जिसे अस्पताल में इलाज चल रहा है।
राजधानी रांची सहित पूरा देश नए साल के स्वागत की तैयारी में लगा है। अभी से ही लोग पिकनिक स्पॉट्स पर पहुंचने लगे हैं तो वही सुरक्षा के मद्देनज़र भी शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर एंटी क्राइम चेकिंग और ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन इसी बीच अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े लूट के साथ फायरिंग की घटना ने पुलिस को चुनौती दी है। दरअसल बैंक में पैसे जमा करने जा रहे शख्स से अपराधियों ने 13 लाख रुपए की लूट कर ली और एक व्यक्ति को गोली भी मार दी घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली डीएसपी सहित कई पुलिस प्रशासन ने अपनी जांच तेज कर दी है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान और उसके बाद गिरफ्तारी का पुलिस दावा कर रही है ।
जिस व्यक्ति को गोली लगी है वह एक होटल का मैनेजर बताया जा रहा है और जिस घर पर घायल सुमित किराए रहता है वह जमीन कारोबारी कमल भूषण का आवास है जिसकी साल भर पहले अपराधियों द्वारा ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है।