बिहार में नई सरकार के गठन के बाद दूसरी बार कैबिनेट की बैठक आज हुई. इस बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लगी. कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. कैबिनेट में लिए गए निर्णय के मुताबिक, 6 हजार 10 करोड़ 10 लाख 48 हजार की लागत से 2165 नए पंचायत भवन बनाने की स्वीकृति दी गई है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 1082 और सामान्य क्षेत्र में 1083 नई पंचायत भवन बनेंगे. वहीं इंजीनियरिंग के छात्रों को भी तोहफा दिया है. 10 हजार का स्टाइपेंड मिलेगा.
इन कर्मचारियों को दी बड़ी राहत
साथ ही साथ विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की बहाली में बड़ी राहत दी गई है. विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की नियुक्ति के लिए विभाग द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2022 के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक को परीक्षा शुल्क नहीं लिया गया था. बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसके तहत 346777 आवेदकों से प्राप्त होने वाली परीक्षा शुल्क को माफ करने की स्वीकृति कैबिनेट में मिली है. अब आवेदक को परीक्षा शुल्क दिए बिना ही आयोजित परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
छात्र-छात्राओं के पक्ष में बड़ा निर्णय
इसके साथ ही विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप देने का निर्णय मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया है. राज्य सरकार की संचालित परियोजना में प्राथमिकता के आधार पर इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जाएगा. इसके लिए छात्र-छात्राओं को 10000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके अलावे NIT पटना में इनक्यूबेशन सेंटर भवन बनेगा. B प्लस G प्लस 4 स्टोरी बिल्डिंग बनेगा. कुल 47.76 करोड़ रुपए खर्च से यह इमारत बनेगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत दी गई है. पशुपालक को वेटेनरी डॉक्टर उनके घर तक पहुंच कर जानवर को स्वास्थ्य देखेंगे. सात निश्चय पार्ट 2 के तहत बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन पर कुल 64 करोड़ रुपए 50 लाख रुपए खर्च होगी.