Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नालंदा में दो मुन्ना भाई समेत 15 नकलची गिरफ्तार..

15 copycats arrested during two Munna Bhai events in Nalanda

Nalanda :- नीट परीक्षा को लेकर नालंदा इन दिनों सुर्खिया में बना हुआ है. नीट पेपर लीक मामले में नालंदा के 6 लोगों को देवघर से गिरफ्तार किया गया है और मास्टर माइंड की तलाश जारी है । जिसको लेकर नालंदा पुलिस भी एक्टिव मोड में दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी ओर नालंदा जिला के बिहार शरीफ शहर के 14 केन्द्रों पर रविवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा-सह-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा ली गयी।इसमें दो परीक्षा केंद्रों पर एक मुन्ना भाई और 15 नकलची को पकड़ा गया है ।

सदर डीएसपी नूरूल हक ने बताया कि कागजी मोहाला स्थित सदर आलम मेमोरियल स्कूल के परीक्षा केन्द्र से राहुल कुमार के बदले इस्लामपुर के सुभाष कुमार को परीक्षा देते पकड़ा गया है। जबकि कचहरी रोड स्थित आरपीएस स्कूल से एक दूसरे परीक्षार्थी को चिट-पूर्जा देने के आरोप में 15 नकलची को पकड़ा गया है। पकड़े गए नकलची  में अखिलेश प्रसाद, नीतीश कुमार, मुन्ना कुमार, रंजीत कुमार, उपेन्द्र कुमार, सौरव, सोनू, चंदन,रिशु राज, आदित्य कुमार, शिवशंकर प्रसाद, पप्पु कुमार, शृष्टि कुमारी, आरती रानी, शंकर कुमार  शामिल है । फिलहाल गिरफ्तार सभी लोगों से पुलिस पूछ ताछ कर रही है।

 नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp