Patna - दुखद खबर पटना के मसौढ़ी से है जहां एक व्यक्ति के पिता का निधन कैंसर की वजह से हो गया और जब वह अपने पिता का अंतिम संस्कार करने गांव गया तो उसके घर का ताला तोड़कर इलाज एवं श्राद्ध कर्म के लिए रखे गए नगदी और लाखों के आभूषण की चोरी कर ली गई. प्रीत परिवार सदमे में है और उसने करीब 14 लाख के नगदी और संपत्ति की चोरी की शिकायत थाने में की है.
बालैईठा गांव के रहने वाले अंजनी कुमार ने मसौढ़ी थाना में लिखित आवेदन दिया है.आवेदन में अंजनी कुमार ने बताया है कि उसके पिता राम उदय प्रसाद सिंह को कैंसर की बीमारी थी, जिसके इलाज के लिए 12 कट्ठा जमीन बेचकर पैसों का इंतजाम किया था. बीते शनिवार को उनका निधन हो गया. जिसके बाद दाह संस्कार के लिए पूरा परिवार अपने गांव बालैठा चला गया. दाह संस्कार कर वो लोग अपने गांव पर ही रूक गए थे.
मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बैरम चक गांव के पास घर का ताला तोड़कर बीती रात चोरों ने लगभग 15 लाख रुपये की नगदी समेत गहनों की चोरी की है. वारदात के दौरान पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर गांव अंतिम संस्कार में गया था. पीड़ित ने अपने पिता के कैंसर के इलाज के लिए जमीन बेचकर मिले पैसों को घर पर रखा था. इस दौरान उसके पिता की मौत हो गई और पूरा परिवार गांव चला गया था. अंतिम संस्कार के बाद जब वह अपने नदौल स्थित घर पर पहुंचा तो वहां का सीन देखकर हथप्रभ रह गया. उसके घर का ताला टूटा हुआ था और सभी सामान बिखरा हुआ था, लगभग 10 लाख रुपये के कीमती गहने, कई कीमती सामान और चार लाख नगद की चोरी हो चुकी थी.
आवेदन मिलने के बाद मसौढ़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने डॉग स्क्वॉड को भी जांच के लिए घटनास्थल पर बुलाया है.