Join Us On WhatsApp

फिरोज खान की मौत के 15 साल बाद छलक उठा बेटे का दर्द

15 years after Firoz Khan's death, son's pain spills over

दिग्गज एक्टर दिवंगत फिरोज खानके मौत क 15 साल बीत चुके हैं पर आज भी उनको सब याद करते हैं. हम सभी जानते हैं  27 अप्रैल 2009 को फिरोज खान ने कैंसर से लम्बी लड़ाई के बाद दम तोड़ दिया था.ऐसे अपने पिता का याद करते हुए एक्टर फरदीन खान ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है .उन्होंने  अपने पोस्रट के माध्यम से अपने पिता की खूबियों और उनके आखिरी शब्दों के  बारे में बताया है. फरदीन खान को अपने बहुत फिल्मों में देखा होगा.अभी हाल में ही उन्होंने ‘हीरामंडी’   में एक्टिंग किया था. बता दे की अपने पोस्ट में फरदीन खान ने एक अवॉर्ड शो की क्लिप को शेयर किया है.इस पोस्ट किये हुए वीडियो में फरदीन अपने पिता फिरोज खान को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दे रहे हैं और उसके बाद फिरोज एक शानदार स्पीच देते दिखाई दे रहे हैं.

मालूम हो की इस वीडियो को शेयर करते हुए फरदीन ने कैप्शन में लिखा, ‘हम जो शब्द पीछे छोड़ते हैं, वे हमारी आत्मा की प्रतिध्वनि बन जाते हैं, जिन्हें हमने छुआ है उनके दिलों में बस जाते हैं। हमारे जाने के बहुत समय बाद भी, हमारे विचार, प्यार और ज्ञान जीवित रहते हैं, जो हमें याद रखने वालों का मार्गदर्शन करते हैं। यह सिर्फ़ इस बारे में नहीं है कि हमने कैसे जिया, बल्कि उन शब्दों और प्यार के प्रभाव के बारे में है जो हमने पीछे छोड़े हैं। उम्मीद है कि सार्वजनिक रूप से बोले गए उनके आखिरी शब्द प्रेरणा देते रहेंगे और सुकून देते रहेंगे.’  







Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp