Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भीषण आगलगी से 15 सौ घर बर्बाद, तेजस्वी ने पीड़ित से की मुलाक़ात

1500 families' houses destroyed in a massive fire, Tejashwi

Desk-वैशाली जिला के जन्दाहा प्रखंड क्षेत्र में आग लगी के भीषण घटना हुई है जिसमें करीब 1500 घर चपेट में आ गए. इन घरों में आग लगने से मकान, फसल एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया .इस घटना की सूचना पर RJD नेता और पूर्व Dy. Cm तेजस्वी यादव और VIP पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी मौके पर पहुँचे और पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की. इस संबंध में तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्टर जारी कर दुख जाताया है.

 तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि आगलगी की घटना में करीब 1500 परिवार के घर जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद हुए अपने सहयोगी मुकेश साहनी के साथ व्यस्त चुनावी कार्यक्रम में से समय निकाल घटना स्थल पहुँचे तथा अग्निपीड़ितों से मिलकर उनका दुःख दर्द बाँटा। पार्टी द्वारा पीड़ितों का हर संभव सहयोग किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ  राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष  अरविंद सहनी , पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, सांसद प्रो मनोज झा , विधायक  मुकेश रोशन, ज़िलाध्यक्ष बैजनाथ चंद्रवंशी, संजय राय, संजय पटेल, अनिल कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद थे.

 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp