Nawada :- शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी का धंधा थमता हुआ नही दिख रहा है।लगातार दूसरे राज्य से इसकी तस्करी हो रही है।अलग अलग तरीको से शराब छिपाकर लाया जा रहा है।कुछ ऐसा ही मामला नवादा से भी आया है,जहां उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जप्त किया है।
नवादा जिले के गोविंदपुर चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान ऑइल टैंकर के अंदर छुपा कर रखे गए 200 कॉर्टन विदेशी शराब को जप्त किया और दोनों शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।रॉयल स्टैग और मैकडॉवेल नंबर 1, कुल 200 कार्टन, कुल मात्रा 1440 लीटर बरामद किया गया।दोनों शराब कारोबारी की पहचान बेगूसराय जिले के बुद्धू यादव और विशाल कुमार के रूप में की गई.
यह कार्रवाई मद्य निषेध के सहायक अवर निरीक्षक तारकेश्वर पांडेय और दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में जांच अभियान में ऑइल टैंकर से 200 कार्टून विदेशी शराब को जप्त किया गया और दोनों शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। वही शराब कारोबारी ने बताया कि जिला गिरिडीह अंतर्गत जमुना से गाड़ी लेकर नवादा में बरेब से ऊपर फोरलेन पर आकर चिमनी के पास गाड़ी को खड़ा करना था।जप्त सभी शराब झारखंड निर्मित है।फिलहाल उत्पाद अधिनियम के तहत शराब टैंकर को जप्त कर दोनों कारोबारियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
नवादा से हिमांशु सिन्हा की रिपोर्ट